मेले में गैस सिलेंडर में लगी आग
जाहू मेवा उत्सव मेले में दुकान में लगे सिलेंडर को आग लगने से मेले में अफरा-तफरी मच गई। मेले में जाहू पंचायत के पूर्व वार्ड सदस्य अवीव नहीं होते, तो लगभग 70 से अधिक दुकानें जलकर राख हो जाती और एक बहुत बड़ा हादसा हो जाता। मेले में छोले-भटूरे की दुकान के गैस सिलेंडर के खत्म हो जाने पर जैसे ही दुकानदार ने दूसरा सिलेंडर लगाया, उससे गैस लीक होने लगी। दुकानदार द्वारा काउंटर पर धूप जलाया गया था, जिससे आग लग गई। सिलेंडर में आग लगने से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई और मेले में आए लोग व दुकानदार इधर-उधर भागने लगे। मेले में जाहू पंचायत के पूर्व वार्ड सदस्य अवीव के द्वारा एकदम दूसरी दुकान से गर्म कंबल उठाया और पानी में गीला कर सिलेंडर के चारों तरफ लपेट दिया और उसके उपर पानी फेंकना शुरू कर दिया, जिससे गैस सिलेंडर में लगी आग बुझ गई। दुकानदारों का कहना है कि अगर अवीव नहीं होते, तो सिलेंडर के ब्लॉस्ट हो जाने से बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। अवीव ने बताया कि वह मेले में सामान खरीदने आए था, तो अचानक सिलेंडर में आग लगने की घटना घटित हो गई। कोई भी सिलेंडर में लगी आग को बुझाने का प्रयास नहीं कर रहा था और सभी लोग सिलेंडर में लगी आग से डर रहे थे। उन्होंने बताया कि मैने एक दुकान से गर्म कंबल उठाया और पानी से गीला कर सिलेंडर पर लगा दिया, अगर दो-तीन मिनट सिलेंडर में आग नहीं बुझती, तो सिलेंडर ब्लॉस्ट हो जाता।
4 दिन खड़ा रहा अग्निशमन का वाहन
जाहू मेवा उत्सव के दौरान जितनी भी सांस्कृतिक संध्याएं हुईं, उस दौरान अग्निशमन विभाग का वाहन मेले में खड़ा रहा, जैसे ही सांस्कृतिक संध्याएं समाप्त हुईं विभाग ने वाहन को वहां से हटा लिया। लोगों का कहना है कि मेले में यह किस तरह का आग की घटना का इंतजाम है। मेले में अग्निशमन विभाग का वाहन मेला समाप्त होने तक वहीं रहना चाहिए था। जाहू पंचायत की प्रधान व मेवा उत्सव कमेटी की प्रधान अनुराधा शर्मा ने बताया कि मेले की एक दुकान में सिलेंडर में आग लगने पर जाहू पंचायत के पूर्व वार्ड सदस्य अवीव ने सूझबूझ का परीचय देते हुए गैस सिलेंडर की आग को बुझा दिया। उन्होंने सभी दुकानदारों से आह्वान किया कि गैस सिलेंडर को पूरी तरह से जांच के बाद ही लगाएं।