डलहौजी के चखड़ी नाला में गिरी गाड़ी; एक की मौत, तीन घायल
डलहौजी विधानसभा के अंतर्गत पडऩे वाले पुलिस थाना किहार के चखड़ी नाला में एक गाड़ी के गिरने से एक व्यक्ति की मौत और तीन घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक यह गाड़ी नंबर यूपी 20 सीजे 4824, जिसमे की चालक सहित चार लोग सवार बताए जा रहे थे। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि इसी गाड़ी में बैठे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने जब इस हादसे को देखा तुरंत घटना स्थल की और भागे और इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों के साथ मृतक को घटना स्थल से उठाकर सड़क तक ले आए। ओर उपचार के लिए किहार हस्पताल भेज दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान गाड़ी के चालक मुहम्मद शहबाज पुत्र जसीम गांव मजला रोड मुजफ्फर नगर उत्तरप्रदेश में की हैं। जबकि अन्य तीन घायल लोग भी उत्तरप्रदेश के ही रहने वाले बताए जा रहे है। और यह सभी लोग कुकर ओए गैस चूल्हे बेचने का कारोबार करते थे। पुलिस ने प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गाड़ी के चालक ने तेज रफ्तार से गाड़ी को चला रखा था, जिसके तहत पुलिस ने चालक के खिलाफ भिन्न भिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।