किन्नौर: किरंग खड़ के पास डंपर और छोटे वाहन में टक्कर, कोई जान-माल का नुकसान नहीं
जनजातीय ज़िला किन्नौर के मूरंग तहसील के तहत किरंग खड़ के समीप एक बड़े डंपर व छोटे वाहन की सोमवार सुबह 11 बजे के आसपास टक्कर हुई है।जिसमें किसी के जान के हानि की सूचना नही मिली है। वहीं किन्नौर पुलिव इस दुर्घटना को लेकर जाँच कर रही है। जिसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल दोनों वाहनों को सड़क से हटाने का काम किया जा रहा है।