लाहौल-स्पीति में बिजली प्रोजेक्ट लगने से होगा विकास: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा है कि लाहौल घाटी में दो बिजली प्रोजेक्ट बनने जा रहे हैं, जिससे घाटी का विकास भी होगा। सोमवार को राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस मनाने पांगी रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू लाहौल घाटी के उदयपुर में उतरे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता में कहा कि लाहौल घाटी में विद्युत प्रोजेक्ट बनने से यहां के लोगों को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि लाहौल-स्पीति में तेलंगाना सरकार के सहयोग से स्थापित होने वाले 400 मेगावाट के सेली और 120 मेगावाट के मियार पावर प्रोजेक्टों से स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि लाहौल-स्पीति में लगने वाले पावर प्रोजेक्ट से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष तौर पर 5,000 लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, साथ ही इन दोनों प्रोजेक्ट की लागत का 1.5 फीसदी स्थानीय क्षेत्र विकास निधि तथा लागत का 1 फीसदी इस क्षेत्र को निशुल्क विद्युत प्रदान करने पर व्यय किया जाएगा। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा है कि राज्य सरकार जनजातीय क्षेत्रों के बजट में कोई कमी नहीं आने देगी। उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बजट राशि उपलब्ध करवाई जा रही है। एक फीसदी साडा की राशि इलाके के विकास पर खर्च होगी। सनद रहे कि हिमाचल दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यातिथि के रूप शिरकत करने के लिए चंबा जिले के किलाड़ जाते समय मुख्यमंत्री सुक्खू उदयपुर हेलीपेड पर रुके। इस मौके पर स्थानीय लोग भी सीएम से मिले और अपनी मांगों को लेकर अवगत भी करवाया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया और कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर, लाहौल स्पीति की विधायक अनुराधा राणा, पूर्व विधायक रघुवीर सिंह ठाकुर, डायरेक्टर फोरेस्ट कॉरपोरेशन हिप्र तोग चंद ठाकुर आदि उपस्थित रहे।