लंदन मैराथन 2025 में डीआईजी मुकेश का डंका
लाहौल में आयोजित स्नो मैराथन के प्रतिभागी और एसएसबी सीटीसी सपड़ी के डीआईजी मुकेश कुमार ने लंदन मैराथन-2025 जीत कर इतिहास रच दिया है । वह चार एबॉट वल्र्ड मैराथन मेजर्स स्टार अर्जित करने वाले भारत के पहले अधिकारी बन गए हैं। सपड़ी सशस्त्र सीमा बल के उपमहानिरीक्षक मुकेश ने 27 अप्रैल को प्रतिष्ठित टीसीएस लंदन मैराथन 2025 ,जो छह एबॉट वल्र्ड मैराथन मेजर्स में से एक है, में सनसनीखेज जीत हासिल करके इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया है। डीआईजी मुकेश ने इस जीत का श्रेय लाहौल के चुनौतीपूर्ण इलाकों में एशिया की एकमात्र और दुनिया की सबसे ऊंची स्नो मैराथन को दिया है। लाहौल से सिस्सू में आयोजित स्नो मैराथन 2025 में जो शून्य तापमान और ऊंचाई पर बर्फ पर दौडऩे की स्थितियों का सामना करते हुए जो मैराथन पूरी की थी और उन परिस्थितियों में साहस और जीत के प्रति दृढ़ संकल्प बनाए रखा था उसके दूरगामी परिणाम मिले हैं। डीआईजी मुकेश ने बताया की ऐतिहासिक चार सितारा उपलब्धि एबॉट वल्र्ड मैराथन मेजर्स, दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित मैराथन (टोक्यो, बोस्टन, लंदन, बर्लिन, शिकागो और न्यूयॉर्क) की एक श्रृंखला है, जो धावकों को प्रत्येक दौड़ पूरी करने के लिए एक प्रतिष्ठित 'स्टार' प्रदान करती है। डीआईजी मुकेश कुमार ने कहा कि साहसिक खेलों और मैराथन के लिए प्रेरणा और समर्थन देने के लिए महानिदेशक एसएसबी अमृत मोहन प्रसाद का आभार व्यक्त किया है । उन्होंने कहा कि महानिदेशक एसएसबी ने उन्हें फोन पर उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए एसएसबी के लिए गौरव की बात कही है।