चंबा-पठानकोट एनएच पर कार खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत
चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को एक भीषण हादसा पेश आया है। तुनुहट्टी के पास केरू पहाड़ के नजदीक एक कार खाई में जा गिरी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग जम्मू-कश्मीर के रहने वाले थे। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, हिमाचल व जम्मू की सीमा के साथ सटे गांव बेही डेडरा, जिला कठुआ से एक ही परिवार के 5 लोग कार से वाया खैरी होते हुए पंजाब के दुनेरा में दवाई के लिए रवाना हुए थे। जब इन लोगों का वाहन कैरू पहाड़ के पास पहुंचा, तो चालक ने कार से अपना नियंत्रण खो दिया। इसके चलते कार अनियंत्रित होकर करीब 300 फुट गहरी खाई में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग, पुलिस दल व प्रशासन के कर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन खाई में गिरी कार तक पहुंचने का रास्ता न होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा। घटनास्थल पर ही बच्चे और व्यक्ति की मौत हो गई थी। घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल ले जाते हुए एक महिला की भी मौत हो गई।