कुल्लू-मनाली हाईवे पर 17 मील के पास पलटी वोल्वो बस
कुल्लू-मनाली हाईवे पर 17 मील के पास पर्यटकों को ले जा रही एक निजी वोल्वो बस दुर्घटना का शिकार हो गई। पुलिस की जानकारी के अनुसार बस में 8 से 10 सवारियां बैठी थीं। हादसे में एक व्यक्ति को चोटें आईं है, जबकि अन्य सभी सुरक्षित बताए गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा सुबह करीब सवा 6:30 बजे पेश आया, जब निजी वोल्वो बस (एचआर 47जी-0011) अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे के समय बस में पर्यटक सवार थे, जो कि दिल्ली से मनाली घूमने जा रहे थे, जैसे ही बस पलटी, तो पर्यटकों के बीच चीखो-पुकार मच गई। हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। वहीं, स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे तथा पुलिस प्रशासन को भी घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले पर्यटकों को बस से निकाल लिया गया था। हादसे में घायल हुए एक व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया। वहीं, अन्य पर्यटकों को दूसरी बस से गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार गनीमत यह रही कि बस खाई की ओर नहीं गिरी, अन्यथा हादसे का मंजर बहुत बुरा हो सकता था। पतलीकूहल थाना की टीम ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार बस चालक बस तेज रफ्तार से चला रहा था, जिस कारण बस अनियंत्रित हो गई और यह हादसा पेश आया। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने इस की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि चालक-परिचालक हादसे के बाद वहां से फरार हैं। चालक की तेज रफ्तारी से बस अनियंत्रित हुई, जिस कारण बस पलट गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। वहीं, उन्होंने वाहन चालकों से वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की अपील की है, ताकि इस प्रकार के हादसों से बचा जा सके।