कुठियाड़ी में सांसद मोबाइल स्वास्थ्य टीम का शिविर, 63 मरीजों का जांचा स्वास्थ्य
कुठियाड़ी में 63 मरीजों का जांचा स्वास्थ्य
अंब की ग्राम पंचायत कुठियाड़ी में सांसद मोबाइल स्वास्थ्य टीम द्वारा लोगों के स्वास्थ्य तथा रक्तजांच के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. शशांक कौशल तथा उनकी टीम द्वारा 63 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा 17 मरीज के रक्तजांच, यूरिक एसिड परीक्षण किया। स्वास्थ्य शिविर के दौरान बजुर्गों, महिलाओ एवं बच्चों के स्वास्थ्य की सामान्य जांच एवं रक्तजांच नि:शुल्क की गई। मरीजों को उपचार सलाह के साथ दवाईयों का वितरण भी टीम द्वारा नि:शुल्क किया गया । टीम में नीलम स्टाफ नर्स, वरिंदर लैब टेक्नीशियन, राहुल ठाकुर शामिल थे 1 इस अवसर पर आशा कार्यकर्ता रेनू, तनुजा, कमलजीत, अनीता, प्रमिला, शुभम आदि मौजूद रहे।