आगजनी से फ सलों के नुक सान का किसानों को शीघ्र मिलेगा मुआवजा: मुख्यमंत्री सैनी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किसानों के हिट में घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में हुई आगजनी की घटनाओं से हुए फसलों के नुकसान की भरपाई सरकार करेगी। अभी तक लगभग 801 एकड़ में नुकसान की जानकारी मिली है। उपायुक्तों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इन घटनाओं की रिपोर्ट ले और नुकसान का आकलन करें। इसके अलावा, कुछ स्थानों पर किसानों को पशुधन की हानि या कोई अन्य नुकसान भी हुआ है, उसकी भरपाई भी सरकार करेगी। मुख्यमंत्री ने किसानों से अपील की कि वे उपायुक्त कार्यालय में जाकर अपने नुकसान के संबंध में आवेदन करें, ताकि जल्द से जल्द मुआवजे का पैसा उनके खातों में डाला जा सके। किसानों को किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा आज पंचकूला जिले के सुखदर्शनपुर गांव में स्थित श्री माधव गोशाला में श्री राधा कृष्ण मंदिर के लोकार्पण अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए की। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने गोशाला परिसर में बने श्री राधा कृष्ण मंदिर का लोकार्पण कर पूजा-अर्चना की और पौधरोपण कर गो माता को चारा भी खिलाया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अपने कोष से 21 लाख रुपए तथा शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने भी अपनी और से 11-11 लाख रुपए माधव गोशाला को देने की घोषणा की। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि श्री राधा कृष्ण का यह मंदिर भक्तों के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा एक ऐसा प्रदेश है जहां गोमाता को मां के समान पूजा जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने गो संरक्षण को प्राथमिकता दी है। शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा और कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने भी उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। इस अवसर पर श्रीश्री 1008 श्री संपूर्णानंद जी महाराज, पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, पंजाब के पूर्व मंत्री मनप्रीत बादल, श्रवण गर्ग आदि मौजूद रहे।