बिलासपुर की संगीता सोनी को चुना वीनस मिसेज इंडिया
वीनस फिल्म एंड इवेंट्स द्वारा आयोजित वीनस मिस एंड मिसेज इंडिया-2025 का सीजन-4 जयपुर में 27 अप्रैल को अजमेर रोड स्थित एक रिजॉट्र्स में आयोजित किया गया। वीनस फिल्म एंड इवेंट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर जेजे कश्यप ने बताया कि वीनस मिस एंड मिसेज इंडिया के 3 सीजन गोवा, इंदौर, बेंगलुरु में आयोजित किए जा चुके हैं। सीजन 4 जयपुर में 27 अप्रैल को आयोजित किया गया। कॉन्टेस्ट में एक कैटेगरी मिस की और 2 कैटिगरी मिसेज की रहीं। 21 से 40 साल के विवाहित प्रतिभागियों ने क्लासिक कैटिगरी में परफॉर्म किया। वहीं 41 से 55 साल के विवाहित प्रतिभागियों ने प्रीमियम कैटिगरी में परफॉर्म किया। इसमें बिलासपुर की संगीता सोनी को वीनस मिसेज इंडिया 'हिमाचल प्रदेश' 2025 चुना गया। लाडली फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष शालू जिला अध्यक्ष अनीता शर्मा जिला कार्यकारी अध्यक्ष रेखा बिष्ट, लाडली फाउंडेशन के जिला उपाध्यक्ष एवं हेल्पिंग हैंड बिलासपुर के प्रधान नीलम सूद निर्मला राजपूत, सुमन, मोनिका, शालिनी इत्यादि लाडली फाउंडेशन के पदाधिकारीयों ने कहा कि संगीता सोनी ने जिला बिलासपुर का नाम पूरे हिमाचल प्रदेश तथा भारत देश में रोशन किया। लाडली फाउंडेशन, हिमाचल रेनबो स्टार क्लब एवं हेल्पिंग हैंड्स एनजीओ द्वारा रविवार को बिलासपुर पहुंचने पर संगीता सोनी का भव्य स्वागत किया जाएगा।