लैब टेक्नीशियन की मांगों पर सरकार जल्द ले निर्णय : गौतम
भूरी सिंह म्यूजियम के कॉन्फ्रेंस हॉल में ऑल इंडिया मेडिकल लैब टेक्नीशियन यूनियन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में एआईएमएलटी यूनियन के स्टेट प्रेसिडेंट राजन भीमटा, यूनियन के सचिव यशवंत और यूनियन के कैशियर रविंद्र ने भाग लिया। इस बैठक में लगभग 30 लैब टेक्नीशियन और बायो- असिस्टेंट स्टाफ ने अपने विचार और समस्याएं यूनियन के समक्ष रखीं। चंबा जिला अध्यक्ष संजय गौतम ने मेडिकल लैब स्टाफ की समस्याओं को प्रमुखता से प्रस्तुत किया। उन्होंने यूनियन के पदाधिकारियों को वेतन विसंगतियों को दूर करने और रिक्त पदों को शीघ्र भरने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया। गौतम ने बताया कि लंबे समय से लैब टेक्नीशियन अपने हक के लिए संघर्ष कर रहे हैं, और सरकार को जल्द से जल्द इस दिशा में ठोस निर्णय लेना चाहिए। बैठक में संतोष ठाकुर, कुसुम राणा, जगदीश ठाकुर और परविंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य सदस्य भी उपस्थित रहे। संघ के पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि वे इन मुद्दों को उच्च स्तर पर उठाएंगे और लैब टेक्नीशियनों के हितों की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।