मणिकर्ण हादसा: तीन मृतकों की भी हुई पहचान
जिला कुल्लू के मणिकर्ण में हुए हादसे के दूसरे दिन सभी मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपे गए। इस हादसे में छह लोगों की मौत हुई थी, जिनमें से तीन की शिनाख्त हो गई थी, जबकि शेष बचे अन्य तीन की भी शिनाख्त हो गई है। इनकी पहचान सोमवार सुबह हुई ये हरियाणा ज्ञकूल ऑफ डिजिटल मार्केटिंग हिसार के विद्यार्थी थे। इसमें एक छात्रा और दो छात्र थे। इनकी पहचान संस्थान में उनके साथी विद्यार्थियों ने की। गुलशन कुमार पुत्र शुक्र चंद गांव व डाकघर ढाणखुर्द, तहसील हांसी, हिसार, हरियाणा, दिंता कौर पुत्री हरजिंद्र सिंह निवासी हाउस नंबर-469 अमर बिहार फेस-दो नजदीक गोदारा पेट्रोप पंप, हिसार और मनीष कुमार पुत्र महेंद्र कुमार गांव निवासी वार्ड नंबर-18 रायगढ़ बस्ती तार नगर चूरू राजस्थान के रूप में हुई। इसमें दो विद्यार्थियों के शव को पोस्टमार्टम कर संस्थान से आए शिक्षकों और विद्यार्थियों को सौंप दिया है, जबकि छात्रा का शव मंगलवार को सौंपा जाएगा। इसके अलावा हादसे में मृतक रीना पुत्री हंस राज, गांव इंद्रवाल डाकघर बनूल तहसील बोंजबा जिला किश्तवाड़ जम्मू- कश्मीर, वर्शिणी पुत्री रमेश बाबू मकान नंबरञ23,11ए, विजय नगर, बेंगलुरु और समीर गुरुंग निवासी नेपाल का भी पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुल्लू डॉ. एनआर पवार ने कहा कि सभी मृतकों की पहचान हो गई है और पोस्टमार्टम कर शव सौंपे गए हैं। कुल्लू अस्पताल में उपचाराधीन दो घायलों को परिवार के लोग बेंगलुरु ले गए हैं। पांच अन्य घायलों को छुट्टी दे दी है। एडीएम कुल्लू अश्वनी कुमार ने कहा कि मृतकों को 25-25 हजार और घायलों को 10-10 हजार रुपए की फौरी राहत दी गई।
मृतक छात्रा के परिजनों से संपर्क में हुई दिक्कत
मणिकर्ण हादसे में मृतक छात्रा दिंता कौर का परिजनों से संपर्क करने में पुलिस व प्रशासन को सुबह से लेकर शाम तक दिक्कत का सामना करना पड़ा। शाम के समय छात्रा के परिजनों का पता किया गया, अब उन्होंने मंगलवार तक कुल्लू आने की बात कही है। एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने कहा कि मृतक छात्रा के ननिहाल वालों से बात हो गई है।
सभी मृतकों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपे
मणिकर्ण में पेड़ गिरने से हुए हादसे में मृतक छह लोगों का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। सोमवार सुबह कुल्लू अस्पताल के डॉक्टरों ने सभी 6 शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। इसमें तीन हिसार स्थित एक संस्थान के विद्यार्थी भी शामिल हैं, जिनकी इस हादसे में मौत हुई है। बेंगलुरु के दो घायल लोगों को उपचार के लिए बेंगलुरु ले जाया गया है।