बस्सी-तताहर सड़क निर्माण बना मुसीबत
बस्सी से तताहर तक प्रस्तावित सड़क निर्माण कार्य लोगों के लिए राहत की बजाय अब परेशानी का सबब बनता जा रहा है। यह सड़क आधुनिक एफडीआर (फुल डेप्थ रिक्लेमेशन) तकनीक से बनाई जा रही थी, लेकिन निर्माण कार्य के अधूरे छोड़ दिए जाने और मूलभूत सुविधाओं की कमी ने इसे जानलेवा बना दिया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि निर्माण एजेंसी द्वारा सड़क का निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया है, जिससे जगह-जगह गड्ढे और जलभराव जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। खासतौर पर बरसात के मौसम में यह स्थिति और भी भयावह हो गई है। जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने से सड़क पर पानी भरने लगा है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है। भरेड़ी बाजार क्षेत्र में स्थिति सबसे अधिक चिंताजनक रही। यहां स्कूल गेट के सामने सड़क के बीचों-बीच एक गहरा गड्ढा बन गया था, जो लगातार हादसों को न्योता दे रहा था। स्थानीय व्यापारियों और अभिभावकों ने बार-बार इस समस्या की ओर प्रशासन और लोक निर्माण विभाग का ध्यान दिलाया। विभाग ने रविवार को मौके पर जाकर सड़क को उखाड़ा और वहां नई ड्रेनेज पाइप डाली गई। इसके बाद गड्ढे को मिट्टी व बजरी से भरकर समतल किया गया, जिससे आवाजाही फिर से सुचारु हो सकी।
पानी निकासी का हो स्थायी समाधान
इस विषय में भोरंज उपमंडल के तहत आने वाले भरेड़ी अनुभाग के कनिष्ठ अभियंता सुनील कुमार ने बताया, 'भरेड़ी बाजार में सड़क के बीच बने गड्ढे को रविवार को ठीक करवा दिया गया है। स्थानीय लोगों ने विभाग से मांग की है कि निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा किया जाए और पूरे मार्ग में जल निकासी की स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि आने वाले मानसून सीजन में लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।