राशन डिपुओं में नहीं रिफाइंड तेल दालों का कोटा भी अधूरा: गर्ग
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने प्रदेश सरकार की राशन वितरण प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य के अधिकांश डिपुओं में उपभोक्ताओं को पिछले तीन महीनों से रिफाइंड तेल नहीं मिल रहा है, वहीं दालों का कोटा भी पूरा नहीं दिया जा रहा है। कहा कि राशन डिपो में पूरा राशन न मिलने के चलते उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डिपो में दालों का पूरा कोटा नहीं है, वहीं, पिछले तीन महीने से रिफाइंड तेल की सप्लाई भी ठप है। उचित मूल्यों की दुकानों से जरूरी वस्तुएं गायब होने से लोग अब बाजार से महंगे दामों में सामान खरीदने के लिए मजबूर है। हालात यह है कि प्रदेश के कई जिलों में तो उपभोक्ताओं को पिछले कई महीनों में रिफाइंड तेल और दालों का कोटा नहीं मिला है। इससे उपभोक्ताओं को डिपो से मिलने वाले राशन का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। पूर्व मंत्री गर्ग का कहना है कि डिपो में जहां सभी दालें नहीं मिल रही है, वहीं रिफाइंड तेल भी नहीं मिल रहा है। इस तरह की लापरवाही उपभोक्ताओं पर भारी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि हैरानी की बात यह है कि उपभोक्ताओं को पिछले तीन माह से रिफाइंड तेल नहीं मिल रहा है। जबकि विभाग इसकी कोई सुध नहीं ले रहा है, इससे गरीब तबके के लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। गर्ग ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में करीब 19 लाख से अधिक राशन कार्ड उपभोक्ता हैं। उपभोक्ताओं को उचित मूल्यों की दुकानों के माध्यम से सस्ता राशन उपलब्ध करवाया जाता है। ऐसे में उपभोक्ताओं को बीते तीन महीने से डिपो में रिफाइंड तेल नहीं मिल रहा है। वहीं, अब डिपो में दालें भी नहीं मिल रही है।