15 हजार श्रद्धालुओं ने लिया मां चिंतपूर्णी का आशीर्वाद
धार्मिक नगरी चिंतपूर्णी में रविवार को श्रद्धालुओं की काफी संख्या दर्ज की गई। दोपहर तक श्रद्धालुओं की डबल लाइन माधो दा टिल्ला तक पहुंच गई थी। लंबी-लंबी कतारों में बच्चों, बुजुर्गों सहित श्रद्धालु मां के दर्शन करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे। सुबह से ही बाजार में रविवार होने की वजह से लगभग 15000 श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन व आशीर्वाद प्राप्त किया। आजकल होला मोहल्ला मैडी बाबा बड़भाग सिंह जी का मेला चला हुआ है, जिसके कारण काफी संख्या में पंजाब से श्रद्धालु बाबा के दर्शन करके फिर मां चिंतपूर्णी के दर्शन व आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। मां चिंतपूर्णी लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है, जहां पर वर्ष भर लाखों लोग माता की पावन पिंडी के दर्शन पर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। मंदिर मार्ग में गाडिय़ों की आवाजाही प्रतिबंधित होने के कारण बाजार में श्रद्धालुओं की रौनक लगी रही। बाजार में श्रद्धालुओं द्वारा माता का लंगर भी लगाया गया, जिससे बाजार से आते-जाते श्रद्धालुओं द्वारा लंगर ग्रहण किया गया। उधर, पुजारी बारीदार सभा के प्रधान रविंदर छिन्दा, ट्रस्टी तिलक राज कालिया, ट्रस्टी विनोद कालिया, भूषण कालिया, पूर्व ट्रस्टी निरंजन कालिया आदि ने बताया कि माता चिंतपूर्णी के दर्शन करने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु यहां पर माता का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं और भगवती माता उन्हें मनोकामना पूरी करती है। पुजारी वर्ग की तरफ से मंदिर प्रशासन और श्रद्धालुओं को पूरा सहयोग किया जा रहा है। उधर इस संबंध में मंदिर अधिकारी अजय मंडयाल ने बताया कि रविवार अत्यधिक भीड़ होने के कारण मंदिर प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किए गए थे।