बैसाखी के दिन खुलेंगे केलंग मंदिर के कपाट: राणा
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर कुलबीर सिंह राणा की अध्यक्षता में 13 अप्रैल को बैसाखी के दिन केलंग मंदिर के कपाट खुलने के उपलक्ष्य पर लघु सचिवालय पट्टी के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीएम ने समारोह की व्यवस्था के बारे में अधिकारियों व कार्तिक सेवा दल भरमौर के प्रतिनिधियों से विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को हड़सर से लेकर कुगति सड़क मार्ग और कुगति से केलंग मंदिर के पैदल रास्ते की मरम्मत करने व मार्ग में पत्थरों पर चूना लगाने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने यात्रियों के बैठने की सुविधा के लिए मार्ग व मंदिर परिसर में बैंच की उचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कुगति बस स्टैंड, गांव और मंदिर के पास सभी शौचालय का सुचारू संचालन करने को भी कहा। बैठक में उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोग मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं उन्हें आवाजाही के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। उन्होंने बिजली विभाग को कुगति गांव और केलंग मंदिर में समारोह के दौरान बिजली की उचित व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भी निर्देशित किया। बैठक में उन्होंने जल शक्ति विभाग को केलंग मंदिर के लिए पीने के पानी की उचित व्यवस्था व शौचालय को भी पानी की व्यवस्था करने बारे और उन्हें सुचारू रूप से चलाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने थाना प्रभारी को 12 अप्रैल से लेकर 13 अप्रैल तक कुगति बस स्टैंड पार्किंग व कुगति गांव और मंदिर में कानून की उचित व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भी निर्देश दिए। उन्होंने आने वाले श्रद्धालुओं से यह भी अपील की है कि 13 अप्रैल सुबह के समय ही कार्तिक स्वामी मंदिर की ओर प्रस्थान करें व 12 अप्रैल को रात्रि के समय कार्तिक स्वामी मंदिर की ओर प्रस्थान ना करें। उन्होंने कहा कि 12 अप्रैल रात को कुगति गांव में नुवाले का आयोजन भी किया जा रहा हैं, सभी श्रद्धालु नुवाले में हिस्सा जरूर लें। इस समारोह को पर्यटकों के लिए विकसित करने के लिए भी भरपूर प्रयास किए जाएंगे।