किहार से रैफर घायलों को चंबा अस्पताल ने दी बेहतर सुविधा
मंगलवार को चंबा-लंगेरा मार्ग पर एक पिकअप वाहन, जिसमें कुल 35 लोग सवार थे, अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हृदयविदारक दुर्घटना में 18 से 20 से लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। 'अनंत ज्ञान' के पत्रकार राहुल सहगल ने चंबा मेडिकल कॉलेज में घायलों के परिजनों मनोज ठाकुर और माधो राम से बातचीत की, जिन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नागरिक अस्पताल किहार पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने 18 से अधिक गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को तुरंत मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चंबा रेफर किया गया, जबकि हल्की चोटों से ग्रस्त मरीजों को प्राथमिक उपचार देने उपरांत छुट्टी दे दी। वहीं 3 से 4 अत्यधिक गंभीर मरीजों को टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा लोगों के सहयोग से घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सौभाग्यवश, गुरुवार तक सभी घायल सुरक्षित हैं और 4-5 मरीजों को छुट्टी भी दी जा चुकी है। डॉक्टरों द्वारा समर्पण के साथ इलाज किया जा रहा है और परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन की संवेदनशीलता और तत्पर सेवा की सराहना की है। आने वाले कुछ दिनों में और कई मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो जाएंगे। मनोज ने कहा कि प्रशासन द्वारा प्रत्येक घायल को आर्थिक सहारा देते हुए 5,000 रुपए की सहायता राशि तहसीलदार सलूणी के माध्यम से प्रदान की गई है। परिजनों ने भांदल ग्राम पंचायत और प्रधान के सहयोग के लिए गहरा आभार जताया है। यह हादसा जहां पूरे क्षेत्र को दहला गया, वहीं प्रशासन, चिकित्सा विभाग और स्थानीय पंचायतों की सजगता ने कई जानें बचा लीं और स्थिति को कुशलतापूर्वक नियंत्रित किया। अब जरूरत है कि ऐसे हादसों से सबक लेते हुए ग्रामीण सड़कों के हालात में सुधार और वाहनों की निगरानी पर विशेष ध्यान दिया जाए।