स्नेचिंग के मामलों को अंजाम देने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार, वारदात में शामिल किया नाबालिग
गगरेट में कानून व्यवस्था पर उंगली उठाने वालों को करारा जवाब देते हुए गगरेट पुलिस ने दौलतपुर चौक क्षेत्र में हुए स्नैचिंग के दो मामलों को सुलझाते हुए दो आरोपियों को ढूंढ निकाला है। पंजाब से संबंधित इन आरोपियों में से एक नाबालिग है, तो एक आरोपी हत्या के मामले में सजा काट रहा है। इन दिनों वह पेरोल पर घर आया है और यहां आते ही उसने इन घटनाओं को अंजाम दे डाला। पुलिस ने मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है। नाबालिग आरोपी को उसके परिजनों के हवाले किया है, जबकि दूसरे आरोपी को पुलिस न्यायालय में पेश किया। छह मार्च को नगर पंचायत दौलतपुर चौक की विमला देवी अपने घरेलू कार्य से बाजार गई थी और जब वापस आ रही थी, तो उसके पास एक लड़का आया और उसने कस्बे का नाम पूछा, जैसे ही वह नाम बताने लगी, तो उसने उसके कान में डाली सोने की बालियां झपटी और दूसरी ओर खड़े मोटरसाइकिल जिस पर पहले ही एक लड़का सवार था, बैठकर फरार हो गया। विमला देवी को नान छोले की दुकान करने वाले ने मोटरसाइकिल का नंबर बताया और बताया कि मोटरसाइकिल लाल रंग का था। इससे कुछ दिन पहले भी स्नैचिंग की एक वारदात को डंगोह खास में अंजाम दिया गया था। इन दोनों मामलों में पुलिस इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगालकर स्नेचरों का पता लगाने का प्रयास कर रही थी कि इसी बीच पुलिस को पुख्ता लीड मिली, जिस पर पुलिस ने जब छानबीन की तो पाया कि इस वारदात को अंजाम देने वाला एक शातिर अपराधी है, जो हत्या के एक मामले में पहले ही सजा काट रहा है और इन दिनों साठ दिन की पेरोल पर घर आया है। अपने इस मंसूबे को अंजाम देने के लिए उसने एक नाबालिग को भी इसमें शामिल कर लिया। स्नैचिंग के आरोपी की पहचान अजय कुमार लाहौरिया उर्फ भूंडी निवासी मोहल्ला किला कालोनी तहसील मुकेरियां जिला होशियारपुर के रूप में हुई है। एसपी राकेश सिंह ने बताया कि दौलतपुर चौक क्षेत्र में हुई स्नैचिंग की वारदातों में पंजाब के दो लोगों को दबोचा गया है। इसमें एक नाबालिग है, जबकि दूसरा आरोपी हत्या के मामले में सजा काट रहा है। मामले की गहनता से जांच जारी है।