कांगड़ा न्यूज़: नीट-2025 की परीक्षा के लिए जिला कांगड़ा के पांच शहरों में बनाए गए 13 परीक्षा केंद्र, 4176 परीक्षार्थी होंगे शामिल
नीट-2025 (NEET-2025) की परीक्षा को लेकर जिला कांगड़ा प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। आगामी 4 मई को होने वाली इस राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा के लिए कांगड़ा जिले के पांच प्रमुख शहरों—धर्मशाला, नगरोटा बगवां, देहरा, शाहपुर और पालमपुर—में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
जिला नोडल अधिकारी हेमराज वैरवा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परीक्षा के लिए जिले में लगभग 4,176 परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। प्रशासन ने परीक्षा को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।
नीट-2025 के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्रों की सूची इस प्रकार है:
धर्मशाला:
-
राजकीय कॉलेज धर्मशाला (आर्ट्स ब्लॉक) – 480 परीक्षार्थी
-
धर्मशाला कॉलेज (ओल्ड ब्लॉक) – 480 परीक्षार्थी
-
पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय – 288
-
राजकीय बॉयज स्कूल – 240
-
राजकीय कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन – 192
नगरोटा बगवां:
-
राजकीय कॉलेज सेंटर-1 – 432 परीक्षार्थी
-
राजकीय कॉलेज सेंटर-2 – 432 परीक्षार्थी
-
राजीव गांधी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज – 288
देहरा:
-
पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय नालटी – 288 परीक्षार्थी
शाहपुर:
-
पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय भनाला – 240 परीक्षार्थी
-
राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल – 240 परीक्षार्थी
पालमपुर:
-
पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय – 288 परीक्षार्थी
-
हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय – 288 परीक्षार्थी
परीक्षा केंद्रों पर सभी उम्मीदवारों को निर्धारित समय से पहले पहुंचने की सलाह दी गई है। साथ ही, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, कैलकुलेटर और अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं परीक्षा केंद्र में लाने की अनुमति नहीं होगी।
प्रशासन ने सभी केंद्रों में पर्याप्त सुरक्षा बल, निगरानी और आपातकालीन व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही, सीसीटीवी निगरानी के अंतर्गत परीक्षा को पारदर्शी ढंग से आयोजित किया जाएगा।
जिला प्रशासन ने छात्रों से अपील की है कि वे तनाव मुक्त होकर परीक्षा में शामिल हों और सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।