सीडीएस, एनएसए, तीनों सेनाओं के प्रमुख व रक्षा मंत्री के साथ पीएम ने की हाई लेवल मीटिंग, पाकिस्तान के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है। मोदी सरकार पाकिस्तान के खिलाफ बड़े एक्शन मोड में है। पीएम मोदी से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को मुलाकात की। पीएम हाउस में हुई इस मीटिंग में चीफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान, नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजित डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहे। पहलगाम आतंकी हमले के बाद मंगलवार को गृह मंत्रालय में एक अहम बैठक हुई। इस हाईलेवल बैठक में गृह मंत्री अमित शाह के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी), बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआपीएफ) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मोदी ने कहा कि सेना की क्षमता पर पूरा भरोसा है कि हमारे जवान करारा जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि कार्रवाई के लिए सेना को पूरी छूट है। पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने आतंक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन और तेज कर दिए गए हैं। हमले के बाद नियंत्रण रेखा यानी एलओसी पर भारतीय सेना पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ चुकी है। सभी सेक्टरों में चौकसी बढ़ा दी गई है और आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई जारी है। वहीं, बारामूला, कुपवाड़ा व अखनूर सेक्टर में पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम समझौते का लगातार पांचवीं रात उल्लंघन किया है और जवानों ने कड़ा जवाब दिया है।
जम्मू-कश्मीर में 48 गंतव्य पर्यटकों के लिए बंद
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रदेश में हाई अलर्ट जारी है। सुरक्षाबलों की ओर से चलाए जा रहे सघन तलाशी अभियान के मद्देनजर सरकार ने घाटी के 48 पर्यटन स्थलों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। इनमें श्रीनगर, बारामूला, बडगाम, अनंतनाग, कुपवाड़ा जैसे जिलों के प्रमुख पर्यटक स्थल शामिल हैं। अन्य स्थलों को उचित सुरक्षा प्रदान की गई है।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का 'एक्स' अकाउंट बंद
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोह्मद आसिफ का 'एक्स' अकाउंट भारत में प्रतिबंधित कर दिया है। ज्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ख्वाजा लगातार जहर उगल रहे थे। वे भारत के खिलाफ भी अनरगल बयानबाजी कर रहे थे। ख्वाजा आसिफ ने भारत के सैन्य हमले के डर को भी कबूल किया था। आसिफ ने सोमवार को कहा था कि भारत की तरफ से हमला तय है और यह करीब है।