ऑपरेशन सिंदूर पर चंबा प्रेस क्लब ने दिखाई राष्ट्रभक्ति की मिसाल देश से बड़ा कुछ नहीं : विनोद
भारत की सीमाओं की रक्षा और आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में भारतीय सेना द्वारा 6 मई की रात को चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चंबा प्रेस क्लब ने एक ऐतिहासिक राष्ट्रवादी कदम उठाते हुए आयोजित मासिक बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक आधिकारिक समर्थन ज्ञापन भेजने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया। इस मासिक बैठक की अध्यक्षता प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार ने की, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि चंबा जिले की मीडिया बिरादरी भारतीय सेना की साहसिक कार्रवाई पर गर्व और समर्थन प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय को आधिकारिक ज्ञापन सौंपेगी। 7 तारीख को होने वाली यह मासिक बैठक हर महीने नियमित रूप से आयोजित होती है और इस बार इसे राष्ट्रीय सुरक्षा और देशप्रेम को समर्पित किया गया। ज्ञापन को उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल के माध्यम से भेजा गया। ज्ञापन में यह स्पष्ट किया गया कि 'ऑपरेशन सिंदूर' में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित 9 आतंकवादी अड्डों को सफलतापूर्वक ध्वस्त किया। इस अवसर पर कहा प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार ने कि देश से बढ़कर कुछ नहीं। हमारी कलम देश की आवाज है और इस कठिन समय में हम अपने सशस्त्र बलों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। यह ज्ञापन सिर्फ समर्थन नहीं, बल्कि चंबा के हर नागरिक की ओर से एक राष्ट्रवादी संदेश है। उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि चंबा प्रेस क्लब का यह कदम वास्तव में प्रेरणास्पद है। उम्मीद करता हूं कि हिमाचल के अन्य जिले भी इससे प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित में आगे आएंगे।