चंबा के कलाकारों को मिलेगा मंच 6 से रंगमहल में होगी ग्रेडिंग प्रक्रिया
जिला चंबा के कलाकारों के लिए एक सुनहरा अवसर आ रहा है। जिला भाषा अधिकारी कार्यालय द्वारा 6 व 7 मई, 2025 को रंगमहल स्थित कार्यालय में कलाकारों की ग्रेडिंग प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह चयन प्रक्रिया गायन, वादन, नृत्य और अन्य सांस्कृतिक विधाओं से जुड़े कलाकारों को पहचान और मंच देने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है। इस ग्रेडिंग प्रक्रिया का उद्देश्य पारदर्शिता के साथ योग्य कलाकारों को अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर के मेलों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी के लिए श्रेणीबद्ध करना है। ग्रेडिंग की तिथि व स्थान 6 मई, 2025 भरमौर, भटियात, सलूणी और चुराह उपमंडल के कलाकार। 7 मई, 2025 चंबा, डलहौजी व पांगी उपमंडल के कलाकार होंगे। पूर्व में पंजीकृत कलाकारों को चयन प्रक्रिया में भाग लेने हेतु दो पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। जिन कलाकारों को आकाशवाणी, दूरदर्शन या किसी अन्य मान्यता प्राप्त संस्था द्वारा श्रेणी प्रदान की गई है, वे प्रमाणपत्र कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।