लोगों ने फूंका इस्लामी आतंकवाद का पुतला
पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकी हमले के विरुद्ध संपूर्ण देश के लोगों में आक्रोश है और इस हमले की कड़ी निंदा कर रहे हैं। वीरवार को व्यापार मंडल हमीरपुर ने भी सुबह 9 से 11 बजे तक सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी और गांधी चैक पर आतंक हमले की निंदा करते हुए धरना प्रदर्शन किया। रोष रैली के दौरान हमीरपुर बाजार के दुकानदारों, बीजीपी और विश्व हिंदू परिषद, एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने इस्लामी आतंकवाद का पुतला भी जलाया। सुबह से ही गांधी चैक पर दुकानदार जुटना शुरू हो गए थे और पाकिस्तान आतंकवादियों की इस घटना को लेकर नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान कई नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की और कहा कि पाकिस्तान की यह घटना अक्षमय है और जिन आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दिया है उनके खिलाफ भारतीय सेना को कार्रवाई करनी चाहिए। इस अवसर पर इस्कॉन के संत गौर चंद्र दास ने भी सबको धर्म के मार्ग पर चलने की शिक्षा दी। इससे पूर्व व्यापार मंडल के महामंत्री राजेंद्र सोनी ने इस दुखद घटनाक्रम पर शोक प्रकट करते हुए व्यापारियों के पूर्ण समर्थन की बात कही। उन्होंने कहा की हमीरपुर के व्यापारी बिना पंजीकरण और पुलिस वेरिफिकेशन के किसी को भी अपनी दुकान न दे ताकि इस तरह का घटनाक्रम न हो पाए। विश्व हिंदू परिषद प्रदेश प्रांत सह मंत्री पंकज भारतीय ने विश्व हिंदू परिषद की हिमाचल को धर्मांतरण मुक्त करने के अपने संकल्प को दोहराया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सिकंदर, विधायक आशीष शर्मा, इंद्र दत्त लखनपाल, पूर्व विधायक राजेंद्र राणा, कमलेश कुमारी सहित आदि ने हिसा लिया।