डीसी ने रघुनाथ अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर का किया शुभारंभ
कुल्लू के ढालपुर स्थित रघुनाथ अस्पताल में बुधवार को ऑपरेशन थियेटर का शुभारंभ कुल्लू के डीसी तोरूल एस रवीश ने किया। अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर खुलने से अब मरीजों को परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। रघुनाथ अस्पताल की प्रबंधक डॉ. ललिता बंसल ने बताया कि रघुनाथ अस्पताल एक आधुनिक और उच्च-स्तरीय मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल है, जो न केवल चिकित्सीय सुविधाओं में अग्रणी है, बल्कि अपने सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण और मरीज केंद्रित सेवाओं के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में मरीजों को 24 घंटे आपातकालीन सेवा की सुविधा उपलब्ध है। अस्पताल में चिकित्सा और जनरल व लैप्रोस्कोपिक सर्जरी के लिए बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध है। इसके अलावा प्राकृतिक रोशनी और हवा से भरपूर जनरल वाड्र्स, प्राइवेट एवं स्पेशल कमरे जिनमें मरीजों के लिए शांति और गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा गया है। मैनेजिंग डायरेक्टर बीर सिंह ने बताया कि अस्पताल में चार विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात हैं। इसमें डॉ. ललिता बंसल स्त्री एवं प्रसूति रोग जिन्हें हाई-रिस्क प्रेग्नेंसी, इनफर्टिलिटी मैनेजमेंट, और उन्नत लैप्रोस्कोपिक सर्जरी में विशिष्ट अनुभव है। इसके अलावा डॉ. सिम्मी नर्गोत्रा जिन्हें पेडियाट्रिक्स अनुभवी और संवेदनशील बाल रोग विशेषज्ञ, जो शिशुओं से लेकर किशोरों तक की सम्पूर्ण देखभाल करती हैं। टीकाकरण, पोषण, सामान्य रोग और नवजात शिशुओं की जटिल स्थितियों में उनकी विशेषज्ञता उन्हें कुल्लू में एक भरोसेमंद बनाती है, जबकि डॉ. प्रांशु कुमार वरिष्ठ रेडियोलाजिस्ट जो अल्ट्रासाउंड, कलर डाप्लर, डिजिटल एक्स-रे और अन्य इमेजिंग सेवाओं के माध्यम से सटीक निदान में दक्ष हैं। इसके अलावा डॉ. नासिर अली एक कुशल जनरल व लैप्रोस्कोपिक सर्जन जो पित्ताशय, हर्निया, एपेंडिक्स और अन्य जटिल सर्जिकल केसों में दक्ष हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में अब किसी भी विशेषज्ञ चिकित्सक से पहली बार परामर्श पूरी तरह निशुल्क प्रदान कर रहा है। इसके अलावा अस्पताल की ओर से जिले के दूरदराज गांवों में जाकर सैकड़ों लोगों को निशुल्क जांच के साथ स्कूलों में बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए स्कूल स्तर पर अभियान चलाया जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि रघुनाथ अस्पताल ने अब भारत के अग्रणी आईवीएफ नेटवर्क इंदिरा आईवीएफ के साथ साझेदारी की है। इस सहयोग के तहत अब कुल्लू में ही दंपतियों को आईवीएफ, आईयूआई व आईसीएसआई जैसी अत्याधुनिक प्रजनन सेवाएं उपलब्ध होंगी।