हिमाचल में दूसरे दिन भी बर्फबारी-बारिश, बढ़ी ठंड
हिमाचल प्रदेश में दूसरे दिन भी बर्फबारी और बारिश जारी रहा। बर्फबारी और बारिश से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। लाहौल-स्पीति, चौपाल सहित ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ है। भारी बर्फबारी होने से जनजीवन प्रभावित हुआ है। लाहौल-स्पीति में बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं, शिमला जिले के चौपाल में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन 27 और 28 फरवरी को भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य के अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश में अगले दो दिन तक अधिकांश स्थानों पर बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात जारी रहने की संभावना है। 27 और 28 फरवरी को गरज के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई है। पहली मार्च से मौसम में कुछ सुधार होने की संभावना है, लेकिन दो मार्च से एक और पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में दस्तक देगा, जिससे दोबारा बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। 27 और 28 फरवरी को कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
रोहतांग दर्रे में गिरी अढ़ाई फुट बर्फ
अटल टनल के साऊथ व नॉर्थ पोर्टल में दो फुट, व रोहतांग दर्रे में अढ़ाई फुट बर्फबारी हुई है। सोलंगनाला व कोठी में आधा फुट बर्फबारी हुई है। केलांग में एक फुट से अधिक बर्फबारी हुई है। लाहौल-स्पीति जिले में लगातार बर्फबारी हो रही है और पूरी घाटी बर्फ की मोटी चादर में ढक गई है, जिससे आवाजाही प्रभावित हो गई है।