सोलंगनाला सहित अटल टनल व अन्य पर्यटन स्थलों में उमड़े सैलानी
पर्यटन नगरी मनाली के पर्यटन स्थल सोलंगनाला सहित अटल टनल व लाहौल-स्पीति के सिस्सू को छोड़कर सभी पर्यटन स्थलों में सैलानियों का सैलाब उमड़ पड़ा है। रविवार सैलानियों ने बर्फ के बीच खूब अठखेलियां की। दोनों जिलों के पर्यटन स्थलों के सप्ताहांत में पर्यटकों की आमद बढ़ गई है। होटलों में पहुंची आक्यूपेंसी 55 प्रतिशत पहुंच गई है। सप्ताहान्त के चलते अटल टनल, सोलंगनाला व सिस्सू में सप्ताहांत पर रौनक बढ़ी है। सोलंगनाला सहित आसपास के पर्यटन स्थलों में रविवार को पर्यटकों की खूब चहल-पहल रही। सोलंगनाला मैदान सहित अटल टनल रोहतांग के समीप धुंधी मैदान में पर्यटकों ने बर्फ के बीच मस्ती की। पर्यटकों ने यहां पर स्कीइंग, आइस स्केटिंग, पैराग्लाइडिंग सहित अन्य गतिविधियों का लुत्फ उठाया। सुबह हल्की धूप खिलते ही पर्यटकों ने मनाली से सोलंगनाला के लिए रख किया। सैकड़ों वाहन पर्यटकों को लेकर सोलंगनाला तक पहुंचे, जबकि फोर बाई फोर पर्यटक वाहन अटल टनल रोहतांग होकर यांगला भी गए। पर्यटन कारोबारी गोकुल, रमेश व जगदीश ने बताया कि रविवार को सोलंगनाला में पर्यटकों ने बर्फ का मजा लिया। अटल टनल के समीप बर्फ के बीच मस्ती के लम्हों को पर्यटकों ने यादगार बनाया। पर्यटकों ने इन लम्हों को कैमरों में कैद किया। होटल कारोबारी किशन राणा, दीपांकर, रोशन व इंद्र ने बताया कि हिमपात से पहले आक्यूपेंसी 30 से 35 प्रतिशत पहुंच गई थी, जो हिमपात के बाद सप्ताहांत में 55 प्रतिशत पहुंच गई है। मनाली होटलियर एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष मुकेश ठाकुर का कहना है कि फरवरी महीने में कारोबार धीमा हो गया था, लेकिन अब पर्यटकों की आमद बढऩे लगी है। उन्होंने कहा कि गत दिनों हुए हिमपात के बाद सप्ताहांत पर मनाली में काफी पर्यटक पहुंचे हैं।