156 उपयोग मे आने वाली दवाओं को बेचने का हाईकोर्ट से विक्रेताओं को अधिकार मिला, आई एम एफ जी ने हा ईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया
इंडियन फेडरेशन ऑफ फार्मा जेनेरिक्स (आई एफ पी जी) ने 12 अगस्त 2024 को जारी अधिसूचना के तहत एक व्यापक रूप में 156 उपयोग किए जाने वाले फार्मास्युटिकल उत्पाद पर लगाए गए प्रतिबंध के प्रवर्तन पर दिल्ली उच्च न्यायालय से रोक लगाई गई थी। इसके लिएआई एफ एम जी की तरफ से दिल्ली उच्च न्यायालय से सभी जेनेरिक कंपनीज का स्टॉक जमा करवा के साथ अपील की थी जिसके परिणामस्वरूप उनको इस सभी विक्रेताओं को मार्केट में पड़े स्टॉक को बेचने का स्टे मिल गया है।
आई एफ एम जी के महासचिव ज्ञानेश जेसवाल ने कहा: "हम न्यायालय के इस निर्णय का स्वागत करते हैं, जो यह सुनिश्चित करता है कि रोगियों को इस विश्वसनीय उपचार विकल्प तक पहुंच मिलती रहे। उन्होंने बताया कि
इंडियन फेडरेशन ऑफ फार्मा जेनेरिक्स (IFPG) 156 से अधिक फार्मास्युटिकल कंपनियों का प्रतिनिधित्व करता है जो भारत में जेनेरिक दवाओं के अनुसंधान, विकास, निर्माण और विपणन में संलग्न हैं। आई एफ एम जी भारत और उससे बाहर किफायती और उच्च गुणवत्ता वाले स्वास्थ्य देखभाल समाधानों की उपलब्धता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए आई एफ एम जी से जुड़े विक्रेताओं ने हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। नामी दवा कंपनियों
लीफोर्ड हेल्थ केयर,लूपिन, इंतासास,टॉर्क,अजंता,स्मार्टवे,स्मार्ट लेबोरेटरीज,कैडिला फार्मा, क्यूरेटेक ग्रुप, मोरविन इंडिया लेबोरेटरीज, जी लेबोरेटरीज सिंकॉम,कोरोनारमेडीज,माइक्रोलैब, बोकार्ड, मास्टर हेल्थ इनोवेशन, अल्बा डेबिट, जैक्सन पाल, बेस्टोचकेम, बायोकम, इंडिको, एंग्लोफ्रेंच,आदि ने भी आई एफ एम जी की तर्ज पर उक्त फैसले का स्वागत किया हैं।
दूसरी तरफ एफ आई आई के प्रदेश उपाध्यक्ष,आई एफ एम जी के हिमाचल प्रदेश के वाइस प्रेसिडेंट ,इडमा के सदस्य व क्यूरेटक ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित सिंगला ने कहा है कि 12 अगस्त को प्रतिबंध लगाया था को हाईकोर्ट की ओर से विक्रेताओं को स्टे मिलने का स्वागत किया हैं और कहा है कि ऐसे ही सभी मैन्युफैक्चरर्स जो लंबे समय से 156 दवाओं प्रतिबंधित में से के कुछ प्रोडक्ट बनाते थे मैन्युफैक्चरर को एक प्लेटफार्म पर आकर जो हाईकोर्ट में उनके पास रा मैटेरियल सहित पैकिंजीग स्टॉक पड़ा है उसके लिए हाईकोर्ट में अपील दायर करनी चाहिए जिसके कारण करोड़ों रुपए का कच्चे मैटेरियल व रॉ मैटेरियल का स्टॉक पड़ा है का नुकसान न हो सके।