अब लोनिवि के भवन में लगेंगी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोसर की कक्षाए
जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोसर में सोमवार रात को घटित आगजनी की घटना में 10 लाख के करीब नुकसान हुआ है। इस घटना में पाठशाला के पांच कमरों और लाइब्रेरी, जबकि अन्य तीन कमरों को आग लगने से नुकसान हुआ है और एक कमरा शेष ऐसा बचा है, जहां पर बैठा जा सके। वहीं, शून्य से करीब 15 डिग्री नीचे तापमान में सोमवार रात को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल लोसर के भवन में लगी आग के बाद अब मंगलवार से बच्चों की कक्षाएं लोनिवि के भवन में चलाई जा रही हैं। प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक इस अग्निकांड में स्कूल की लगभग 10 लाख रुपए की संपत्ति खाक हुई है। अग्निकांड की इस घटना में स्कूल भवन में केवल एक ही कमरे की हालत ऐसी है, जहां पढ़ाई हो सके। लिहाजा प्रशासन ने बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए स्कूल के साथ लगते लोनिवि के भवन में बच्चों को शिफ्ट किया है। स्कूल की कार्यकारी प्रधानाचार्य सुशीला ने बताया कि अग्निकांड के स्कूल के पिछले साल का रिकॉर्ड भी जल गया है। स्कूल में मौजूदा समय में 29 बच्चे अध्यनरत हैं। उधर, मंगलवार को एसडीएम काजा समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर अग्निकांड का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने लोनिवि के भवन में फिलहाल स्कूल चलाने के निर्देश दिए। वहीं, राजस्व विभाग के प्रारंभिक जांच में करीब 10 लाख रुपए की संपत्ति जलने का आंकलन लगाया गया है। स्पीति में इन दिनों न्यूनतम पारा शून्य से करीब 15 डिग्री नीचे चल रहा है। ऐसे हालात में इस अग्निकांड ने बच्चों के साथ अध्यापकों की मुसीबत बढ़ा दी है, जबकि आजकल छठी से नवीं तक कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं भी चल रही हैं। मंगलवार को भी विद्यार्थियों की परीक्षा हुई। वहीं, डीसी राहुल कुमार ने कहा कि अग्निकांड के बाद काजा प्रशासन को स्कूल के लिए हर संभव मदद प्राथमिकता के तौर पर मुहैया करने के आदेश दिए गए हैं। राहुल ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में प्रशासन की पूरी टीम बच्चों और अध्यापकों की हर संभव मदद को हमेशा तैयार है। फिलहाल स्कूल के साथ लगते लोनिवि के भवन में स्कूल को चलाने के लिए कहा गया है।