मंदिर न्यास की दुकानों का बढ़ाया जाएगा किराया
शुक्रवार को बचत भवन बिलासपुर में दिनांक मंदिर न्यास श्री लक्ष्मी नारायण, हनुमान मंदिर एवं व्यास गुफा मंदिर समूह, तहसील सदर, जिला बिलासपुर की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपमंडलाधिकारी (ना.) सदर एवं मंदिर न्यास अध्यक्ष अभिषेक गर्ग ने की। बैठक में मंदिर न्यास के सरकारी सदस्यों, जिनमें मदन धीमान (डीएसपी), सहायक अभियंता (लोक निर्माण विभाग, मंडल-1), सहायक अभियंता (विद्युत बोर्ड, बिलासपुर) और मंदिर के गैर-सरकारी सदस्यों (मंदिर न्यासी) ने भाग लिया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मन्दिर न्यास की दुकानों का किराया बढ़ाया जाएगा। यह निर्णय लोक निर्माण विभाग द्वारा पूर्व में किए गए आंकलन के आधार पर लिया गया। छोटी दुकानों का किराया 1500 रुपए तथा 31 नंबर दुकान को छोड़कर अन्य बड़ी दुकानों का किराया 2000 रुपए प्रतिमाह निर्धारित किया गया। इस निर्णय से मंदिर न्यास की आय में वृद्धि होगी, जो मंदिर से जुड़े विकासात्मक कार्यों को गति प्रदान करेगी। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि मंदिर परिसर में सराय, पुरुष शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। वहीं, महिला शौचालय, प्रांगण में कंकरीट टाइल बिछाने और पीपल टयाला की मरम्मत का कार्य जारी है। मंदिर प्रांगण की सजावट के लिए क्यारियों में विभिन्न प्रकार के फूलों के पौधे लगाने का निर्णय लिया गया। मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, जिससे धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। इसके अतिरिक्त, बैठक में निर्णय लिया गया कि मंदिर में चढ़ाए जाने वाले अनाज और अन्य खाद्य सामग्री को गोसदन में दान किया जाएगा। बैठक में लिए गए निर्णय मंदिर न्यास की आय बढ़ाने और विकास कार्यों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किए गए हैं।