होली में आधा दर्जन स्कूलों में शुरू होगी स्मार्ट कक्षाएं
जनजातीय क्षेत्र भरमौर के तहसील होली के करीब आधा दर्जन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इस शैक्षणिक सत्र से स्मार्ट क्लासेस लगेगी। स्मार्ट क्लासेस लगाने से पहले इन स्कूलों के अध्यापकों को संस्था द्वारा ट्रेन भी किया जाएगा। इसके लिए परियोजना ने परियोजना प्रभावित पंचायत के पांच सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्मार्ट क्लासेस को इंस्टॉल भी कर दिया है। स्मार्ट क्लासेस के दौरान यहां पर बच्चों को एनसीईआरटी की ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जाएगी। जिसके तहत बच्चों को अब ब्लैक बोर्ड व दूसरी समस्याओं से रूबरू नहीं होना पड़ेगा। अब यहां के बच्चे ऑनलाइन ही किताबों का ज्ञान अर्जित करेंगे। गौरतलब है जेएसडब्ल्यू विद्युत परियोजना परियोजना प्रभावित पंचायत में सीएसआर के तहत स्थानीय लोगों के उत्थान और सामाजिक कार्य को लेकर समयसमय पर कुछ न कुछ गतिविधियां करती रहती है। लोगों को स्वरोजगार से जोडऩे व यहां के स्कूली बच्चों के लिए यह परियोजना लगातार पिछले के समय से कार्य कर रही है, जिसमें स्थानीय महिला मंडलों को समय-समय पर स्वरोजगार के लिए जोडऩे के लिए कार्य हो रहे हैं तो वहीं पर यहां के के स्कूलों में खेलकूद प्रतियोगिता किट प्रदान करके स्कूली बच्चों के शारीरिक विकास के लिए भी कार्य किया जा रहा है। वहीं इसके तहत यहां के करीब आधा दर्जन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्युत परियोजना ने स्मार्ट क्लासेज द्वारा बच्चों को पढ़ाने के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवा दिए गए हैं।
स्मार्ट क्लास से जुड़ेंगे बच्चे
जेएसडब्ल्यू विद्युत परियोजना के सीएसआर के हेड अजय नाथ व सीएसआर के जितेंद्र ठाकुर ने बताया कि विद्युत परियोजना प्रभावित पंचायत में परियोजना द्वारा सीएसआर के तहत अलग-अलग विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। जिसके तहत लोगों को स्वरोजगार से जोडऩे के साथ बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा मिले इसके लिए परियोजना द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। इस शैक्षणिक सत्र से आधा दर्ज स्कूलों में बच्चों को स्मार्ट क्लासेस से जोड़ा गया है। शीतकालीन अवकाश खत्म होने के साथ ही स्मार्ट क्लासेस से शिक्षा प्रदान की जाएगी।