तेज रतार ट्रक ने हाईवा को मारी टक्कर, ट्रक चालक की मौत
शिमला-हमीरपुर वाया बिलासपुर उच्च मार्ग पर नवोदय स्कूल के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रहे एक हाईवा (टिप्पर) को टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई जबकि हाईवा (टिप्पर) चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को एम्स में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। जहां पर वह उपचाराधीन है। घटना की सूचना मिलने पर थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची और ब्यान कलमबद्ध किए। पुलिस को दिए गए ब्यान में मनीश कुमार निवासी कुईरू डाकघर नवागांव तहसील अर्की जिला सोलन ने कहा कि गत रात दाड़लाघाट से क्लींकर लेकर रोपड़ जा रहा था। जब वह कोठीपुरा के पास पहुंचा तो एक ट्रक उससे आगे तेज रफ्तार से जा रहा था। आरोप लगाया कि संबंधित ट्रक चालक ने सामने से आ रहे हाईवा को गलत दिशा में जाकर टक्कर मार दी। जिससे ट्रक चालक गगन कुमार निवासी खारसी डाकघर साई खारसी तहसील सदर जिला बिलासपुर की मौत हो गई है व हाईवा चालक देस राज निवासी गटेर डाकघर भराड़ीघाट तहसील अर्की जिला सोलन गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना गगन कुमार की लापरवाही से ट्रक चलाने के कारण हुआ है। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है। थाना सदर पुलिस द्वारा मामले की आगामी छानबीन की जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।
जुखाला के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत
शिमला-हमीरपुर सड़क पर जुखाला के समीप एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई के ब्यान के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दिए गए ब्यान में सतीश कुमार निवासी जुखाला तहसील सदर जिला बिलासपुर ने कहा है कि वह प्राइवेट नौकरी करता है। ब्यान में कहा है कि गत देर रात सूचना मिली कि उसके भाई सुरेश कुमार उर्फ छोटू दुर्घटना में घायल हो गया है और उसका नागरिक अस्पताल में उपचार चल रहा है। जिस पर वह अपने ताया के बेटे रमेश कुमार के साथ नागरिक अस्पताल पहुंचा। जहां पर सुरेश कुमार का उपचार चल रहा था। सुरेश की दाएं बाजू, पीठ व आंख में चोट लगी थी तथा उसके कपड़े फटे हुए थे। नागरिक अस्पताल मार्कंड में प्राथमिक उपचार के बाद उसके भाई को चिकित्सकों ने एम्स रैफर कर दिया। जिस पर वह अपने भाई को उपचार के लिए एम्स लेकर आया। जहां पर चिकित्सकों ने उसके भाई को मृत घोषित कर दिया। संभावना जताई है कि कोई अज्ञात वाहन उसके भाई को टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया है। पुलिस प्रवक्ता डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। थाना बरमाणा पुलिस द्वारा मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है।