सुजानपुर ब्यास नदी के पुल की लाइट बंद रहने से लोगों में भय
जिला हमीरपुर को सुजानपुर से होकर जिला कांगड़ा को जोडऩे वाले ब्यास नदी पर स्थापित पुल की लाइट व्यवस्था रविवार रात्रि को भी गुल रही, जिससे पुल से गुजरने वाले वाहनों को अंधेरे में परेशानी का सामना करना पड़ा। लाइट गुल हो जाने के कारण पुल पर अंधेरा छाया रहा। विभाग ने रात्रि रोशनी की व्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा को लेकर पुल के दोनों और दर्जनों खंभे स्थापित कर लाइट की व्यवस्था की थी , लेकिन यह व्यवस्था लापरवाही की पोल खोल रही है। खास तौर पर इस पुल से राहगीरों का रात्रि आगमन भय से कम नहीं है। लोगों ने इस पुल की लाइट व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए मांग उठाई है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के इलेक्ट्रिक बिंग के जेई किशोर कुमार ने बताया कि समस्या उनके ध्यान में आई है। लाइट व्यवस्था ठीक है। रविवार को यह व्यवस्था क्यों नहीं मिली इसकी जानकारी ली जाएगी तथा समस्या को दूर कर दी जाएगा।