खराब मौसम के कारण देर से पहुंचे सीएम, करना पड़ा लंबा इंतजार
विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मनाली में राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवाल का आगाज हो गया, लेकिन इस बार पहली बार यहां कार्निवाल के शुभारंभ के लिए यहां पहुंचे नेताओं, अधिकारियों सहित अन्य लोगों को इसके लिए काफी इंतजार करना पड़ा। सीएम सुखविंद्र सिंह सूक्खू ने हर बार की तरह इस बार भी कार्निवाल परेड को हरी झंडी दिखाकर और उससे पूर्व माता हिडिंबा की पूजा-अर्चना कर पांच दिवसीय विंटर कार्निवाल का शुभारंभ करना था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण धर्मशाला से सुबह मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर मनाली के लिए उड़ान नहीं भर पाया, जिस कारण सभी मुख्यमंत्री के इंतजार में बैठे रहे और कार्निवाल परेड शुरू नहीं हो पाई। इस कारण सुबह से भूखी प्यासी बैठी स्थानीय महिलाओं को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ी। कार्निवाल परेड में भाग लेने के लिए कई महिलाएं सुबह 5 बजे ही मनाली पहुंच गई थी और उन्होंने अपनी झांकियां भी तैयार कर ली थी, लेकिन सीएम सुक्खू के न पहुंच पाने के कारण दूरदराज के इलाकों से आई महिलाओं को काफी परेशानी उठानी पड़ी। ऐसे में मायूस व निराश महिलाओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पहली बार इस तरह की दिक्कत उन्हें झेलनी पड़ी है। झांकियां खत्म होने के बाद उन्हें अपना सामान भी समेटना होता है। इसके लिए प्रशासन ने भी कोई व्यवस्था तक नहीं की है। वहीं, सीएम दौरे के चलते मनाली में ढूंगरी व मनु मंदिर की तरफ का ट्रैफिक भी बंद था। इस कारण इस तरफ आने वाले पर्यटकों को कई किलोमीटर अपना सामान उठाकर पैदल ही सफर करना पड़ा।