राजगढ़ में सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजगढ़ में पिछले 7 दिन से जारी एनएसएस शिविर संपन्न हो गया। शिविर में स्कूल के 47 स्वयंसेवियों जिसमें 27 छात्र तथा 20 छात्राओं ने भाग लिया। प्रधानाचार्य डॉ. अभिलाषा सेन ने बताया कि सात दिनों में स्वयंसेवियों ने उत्साह से कार्य करते हुए विभिन्न प्रेरणादायक और क्रियात्मक गतिविधियों को समझा और उनको अपने जीवन में ढालने का प्रण लिया। अश्वनी शर्मा सेवानिवृत्त प्रवक्ता हिंदी ने बच्चों को एनएसएस का समाज में योगदान तथा उद्देश्य के बारे में अवगत करवाया। साथ ही बच्चों में एन.एस.एस द्वारा गोद लिए गए गांव के रास्तों, पेयजल स्रोतों की साफ सफाई करके गांव के लोगों को जागरूक किया। एनएसएस की राज्य समन्वयक ललिता बांगीय ने कैंप का निरीक्षण करके बच्चों को एनएसएस का देश तथा राज्य के प्रति योगदान के बारे में जानकारी प्रदान की। शिविर की समाप्ति पाठशाला के स्कूल प्रबंधन समिति की प्रधान परमजीत कौर के द्वारा की गई। उन्होंने स्वयंसेवियों को शिविर को सफलतापूर्वक समाप्ति तक लाने के लिए स्वयंसेवियों को बधाई दी। एनएसएस की प्रभारी ज्योत्सना पलटा तथा सह प्रभारी सुभाष चंद्र को शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए बधाई दी। समापन अवसर पर उप प्रधानाचार्य गुरबचन सिंह एनएसएस प्रभारी ज्योत्सना पलटा, सह प्रभारी सुभाष चंद्र, प्रवक्ता अजय कुमार, रेखा शर्मा, कविता चौधरी, मीनाक्षी ठाकुर, सपना पठानिया तथा चूड़ामणि ठाकुर मौजूद रहे।