बकलोह में धूमधाम से मनाई गुरु गोरखनाथ मंदिर की 103वीं वर्षगांठ
बकलोह के प्राचीन गुरु गोरखनाथ मंदिर में बुधवार को मंदिर की 103वीं वर्षगांठ मंदिर कमेटी के अध्यक्ष कमल थापा की अगुवाई में मनाई गई। सुबह सबसे पहले होम प्रसाद शर्मा के द्वार मंदिर कमेटी के अध्यक्ष कमल थापा की अगुवाई में बाबा की मूर्ति को लेकर गंगा जल से नहलाने के बाद नया वस्त्र धारण किया गया और मंदिर परिसर पर ध्वजारोहण किया गया। उसके पश्चात सभी मंदिर कमेटी के सदस्यों के द्वारा हवन-पूजन किया गया और ठीक 12 बजे बाबा गुरु गोरखनाथ को रोट का भोग लगाया गया। उसके बाद बाबा की आरती उतारी गई। आरती उतारने के बाद मंदिर कमेटी के अध्यक्ष कमल थापा के द्वारा कंजक पूजन किया गया। कंजक पूजन के बाद स्थानीय महिलाओं के द्वारा मंदिर परिसर पर भजन-कीर्तन किया गया और उसके बाद सभी लोगों को प्रसाद वितरण के बाद विशाल लंगर का भी आयोजन किया गया। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष कमल थापा, कैप्टन किशन गुरुंग, कैप्टन पूरन सिंह थापा, कैप्टन सागर गुरुंग, कैप्टन नारायण सिंह गुरुंग और मुख्य रूप से वरिष्ठ नागरिक रूप सिंह गुरुंग के अलावा सभी गणमान्य लोग मौजूद थे। इस मंदिर का निर्माण सेकंड फॉर गोरखा राइफल के यूनिट के द्वारा 8 जनवरी, 1923 को चिलामा के हेलिपैड ग्राउंड के नीचे बाबा जी मंदिर का स्थापना किया गया था।