बाल गृह भरनाल में 21 दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, निदेशालय महिला एवं बाल विकास विभाग हिमाचल प्रदेश शिमला एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी मंडी के सौजन्य से कंप्यूटर सॉफ्टवेयर/हार्डवेयर 11 मार्च 2025 से 31 मार्च 2025 तक 21 दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम दीनबंधु सेवा मंडल बाल गृह, भरनाल में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन हिमाचल कंसल्टेंसी ऑर्गेनाइजेशन लिमिटेड (हिमकॉन) के द्वारा किया गया। आयोजनकर्ता श्री अमित शर्मा (प्रशिक्षण समन्वयक), श्री मनोज कुमार (प्रशिक्षण समन्वयक) और कुमारी अंकिता (प्रशिक्षक)ने मुख्य भूमिका निभाई। इस कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में बच्चों को कंप्यूटर फंडामेंटल (बेसिक),नोट पैड, एम एस वर्ड, एम एस एक्सल, एम एस पावर पॉइंट, नेटवर्किंग, इंटरनेट, टाइपिंग आदि की जानकारी दी गई। आज 31 मार्च 2025 को बच्चों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। बाल गृह भरनाल के 20 बचे इस कार्यक्रम से लाभान्वित हुए। 21 दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर के लिए अधीक्षक बालगृह भरनाल श्री प्रेम सिंह जी ने विभाग, संगठन और आयोजकों का धन्यवाद किया और भविष्य में इस तरह के कार्यक्रमों का संचालन करने का आग्रह किया।