अब एक्सीडेंट केस में नहीं भागना पड़ेगा अस्पताल
अब सड़क हादसों के केस में पुलिस को न अस्पताल के चक्कर काटने पड़ेंगे, न ही कोर्ट में बार-बार डॉक्यूमेंट्स की मांग झेलनी पड़ेगी। जिला अस्पताल बिलासपुर और घुमारवीं अस्पताल में एक बड़ी डिजिटल पहल की शुरुआत की गई है। अब आई राइड ऐप के जरिए सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों का पूरा मेडिकल रिकॉर्ड रीयल टाइम में ऑनलाइन दर्ज किया जाएगा। यह सुविधा न केवल प्रशासनिक कामों को आसान बनाएगी, बल्कि घायल मरीजों को तेज और बेहतर उपचार भी मिल सकेगा। इस नई व्यवस्था की पुष्टि जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके सिंह ने की है। बता दें कि पहले जहां एक्सीडेंट केस के डॉक्युमेंट्स के लिए पुलिस को अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ते थे, वहीं अब आई राइड ऐप पर सब कुछ सिर्फ एक क्लिक में उपलब्ध होगा। डॉक्टर जब मरीज को देखेंगे, उसी वक्त उसकी हालत, प्राथमिक उपचार, जांच और आगे के इलाज का पूरा ब्योरा ऐप में दर्ज करेंगे। अस्पताल प्रशासन ने इस ऐप के संचालन को लेकर डॉक्टरों को दो बार स्पेशल ट्रेनिंग भी दी है। अब जैसे ही कोई घायल मरीज अस्पताल पहुंचेगा, उसका पूरा बायोडाटा, एक्सीडेंट का समय, चोट की गंभीरता, कौन डॉक्टर देख रहा है ऐप में फीड हो जाएगा। यही नहीं, अगर केस कोर्ट में जाता है तो यह रिकॉर्ड पुलिस के लिए बेहद मददगार साबित होगा। इस डिजिटल सिस्टम से सबसे बड़ा फायदा घायल मरीज को होगा। डॉक्टरों को इलाज में देरी नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि सारी जानकारी ऐप पर पहले से मौजूद होगी।