अगले साल फिर आने का वादा, कर वापस लौटे गौहरी देवता
जिला मुख्यालय कुल्लू में तीन दिवसीय पीपल जातर का बुधवार को गौहरी देवता के समापन के साथ ही समापन हो गया। इस मौके पर देवता के अस्थायी शिविर में माहौल देवमयी हो गया और सैकड़ों लोग यहां उपस्थित रहे और देवविधि के साथ पीपल मेला संपन्न हो गया। देवता वीरनाथ गौहरी के कारदार राजकुमार महंत ने बताया कि पिछले करीब 16 वर्षों से गौहरी देवता पीपल जातर का आगाज करते हैं और उनकी वापसी के साथ ही मेले का समापन भी होता है। उन्होंने बताया कि तीन दिन तक अपने अस्थायी शिविर में रहने के बाद मंगलवार को देवता अपने देवालय वापस लौट गए। गौर रहे कि तीन दिन तक गौहरी देवता के कारकून ढालपुर स्थित देवता के अस्थायी शिविर में देव तपस्या में लीन रहे। तीन दिन तक देवता के दर्शन के लिए अस्थायी शिविर में दिनभर व शाम के समय श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। लिहाजा, गौहरी देवता श्रद्धालुओं से अगले साल फिर मिलने का वादा करके अपने कारकूनों के साथ वापस अपने देवालय लौट गए। इस अवसर पर नगर परिषद कुल्लू के उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत सहित अन्य पार्षद भी उपस्थित रहे।