एचपीटीडीसी का हेड ऑफिस कांगड़ा होगा स्थानांतरित: बाली
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन रघुवीर सिंह बाली ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के हेड ऑफिस को राजधानी शिमला से जिला कांगड़ा स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि 1972 से एचपीटीडीसी का हेड ऑफिस शिमला के मॉल रोड स्थित एक किराए की बिल्डिंग में चल रहा है। वर्षों से हमें उसे खाली करने के नोटिस मिल रहे थे। साथ ही, सीएम सुक्खू ने कांगड़ा को टूरिज्म कैपिटल घोषित किया है। इसलिए, बुधवार को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एचपीटीडीसी का हेड ऑफिस अब कांगड़ा जिले में स्थानांतरित किया जाए। हेड ऑफिस शिफ्ट करने का मतलब है कि निगम के आला अधिकारी, जिसमें एमडी, जीएम, डीजीएम, सारा ऑफिस स्टाफ धर्मशाला में कार्यरत होगा। धर्मशाला की नगर निगम ने भी खाली सरकारी भवनों की पेशकश की है, जिन्हें हम इवैल्यूएट करेंगे। उन्होंने बताया कि निगम में वर्षों से पेंडिंग पड़े रिटायर्ड कर्मचारियों के लाभों को प्राथमिकता देते हुए 41 करोड़ रुपए की राशि बीते दो वर्षों में वितरित की।
बंद होटलों के फिर खुलेंगे ताले
उन्होंने बताया कि निगम के तहत 56 होटल हैं, जिनमें से कई वर्षों से बंद पड़े थे या उन्हें मर्मत की ज़रूरत थी। हमने एडीबी (एशियन डेवलपमेंट बैंक) फंडिंग के तहत रेनोवेशन की प्रक्रिया शुरू की है। कई होटलों के टेंडर पहले ही जारी कर दिए गए हैं। कुछ होटल्स की फिजि़बिलिटी जांच और रोडमैप तैयार करने के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति की जा रही है। वहीं, उन्होंने कहा कि करोड़ों की लागत से बंद पड़े प्रोजेक्ट दोबारा शुरू होंगे।