पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में भुंतर में सड़कों पर उतरे कई संगठन
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद देशभर में गुस्सा है। कुल्लू जिले के मुख्यद्वार भुंतर में शुक्रवार को व्यवसायियों व कई संगठनों ने सड़क पर उतर कर आतंक के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। आक्रोश रैली की शुरुआत पारला भुतर से हुई। सभी दुकानदार, सामाजिक संगठन, महिला शक्ति व ऑटो चालक आदि मणिकर्णगड़सा चौक लाल पुल के पास इकट्ठे हुए। सभी लोग पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाते हुए फुट ब्रिज भुंतर से शिवा चौक पहुंचे, जहां पहले ही हिंदू संगठन, व्यापार मंडल, सामाजिक संगठन व दुकानदार रैली की तैयारियों में लगे थे। शिवा चौक में तमाम लोग इकट्ठे हो गए और आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। उसके बाद सभी एकजुट होकर सड़कों पर उतरे और आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की तथा सरकार से कड़ा संज्ञान लेने की बात की। वहीं उन्होंने कहा कि विशेष समुदाय के लोगों को किराये पर न रखें। यह आने वाले समय को हम सभी के लिए खतरा हैं। व्यापार मंडल के प्रधान पंकज सेठी, हिंदू संगठन से राहुल सोलंकी, विनोद कायस्था प्रधान बड़ा भुईन, इंदिवर मेहता, विजय नगर, ऋषि राज, घनश्याम वर्मा, भुंतर सुधार समिति महिला की अध्यक्ष नीना घई प्रवक्ता नीलम घई के साथ कई संगठनों ने पुतला दहन कर आतंकवादियों को फांसी देने की मांग की।