कुल्लू-मनाली नेशनल हाईवे पर सड़क टूटी, हादसे का सताया डर
कुल्लू-मनाली नेशनल हाईवे पर रायसन में 2023 की बाढ़ से सड़क को भारी नुकसान हुआ था। खबर प्रकाशित होने के बाद नेशनल हाईवे ने काम शुरू किया, लेकिन कुछ ही दिनों बाद इसे रोक दिया गया। 60- 70 फुट गहरा और लगभग 100 फुट लंबा सड़क का हिस्सा टूटा हुआ है। ऊपर से हाईवे और नीचे ब्यास नदी का जलस्तर होने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। नदी का जलस्तर दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है, जिससे खतरा और बढ़ जाता है। नेशनल हाईवे के अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ब्यास नदी का रुख मोडऩे के बाद ही काम पूरा किया जाएगा। पंचायत प्रधान की मांग : रायसन पंचायत प्रधान कर्म चंद ठाकुर ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी से जल्द हाईवे को ठीक करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि सड़क की खराब स्थिति से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी जल्द करे कार्रवाई : स्थानीय लोगों और यात्रियों की सुरक्षा के लिए जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत आवश्यक है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी को ब्यास नदी के बढ़ते जलस्तर को ध्यान में रखते हुए तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।