आतंकी पन्नू का दावा: पटियाला में पाकिस्तान खालिस्तान जिंदाबाद के लिखवाए नारे
खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दावा किया है कि पटियाला के कैंट इलाके में आर्मी स्कूल की दीवारों पर खालिस्तान और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे गए हैं। पन्नू ने वीडियो में दीवार पर नारे लिखे दिखाए। आतंकी पन्नू ने वीडियो में आर्मी स्कूल में पढऩे वाले बच्चों को भी उकसाया। उसने कहा कि पाकिस्तान से युद्ध में तुम्हारे परिवार के लोग मारे जा सकते हैं। 1971 की लड़ाई की तरह मारे जाएंगे। ये आर्मी स्कूल के बच्चों की जिम्मेदारी है कि अपने परिवार को बचा लो। हालांकि, इस वीडियो सामने आने के बाद पटियाला पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 31 मार्च को भी पन्नू ने पंजाब में माहौल बिगाडऩे की कोशिश की थी। उसने वीडियो जारी कर दावा किया था कि फिल्लौर के नंगल क्षेत्र में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर खालिस्तानी नारे लिखवाए हैं। जालंधर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उनकी पहचान नकोदर के सुखबीर सिंह उर्फ राजन और अवतार सिंह उर्फ तारी के रूप में हुई थी।