कांगड़ा न्यूज़: झंडा रस्म के साथ चामुंडा में बड़ोई मेले का शुभारंभ, महिला कुश्ती और रस्साकशी होंगी आकर्षण का केंद्र
बड़ोई मेले का शुभारंभ बुधवार को पारंपरिक झंडा रस्म के साथ धार्मिक वातावरण में हुआ। चामुंडा में आयोजित इस पारंपरिक मेले की शुरुआत समाजसेवी जितेंद्र सोढ़ी और भुवनेश सूद ने विधिवत पूजा-अर्चना कर की। मेले में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व श्रद्धालु शामिल हुए।
मेला कमेटी के प्रधान बॉबी गोस्वामी ने जानकारी दी कि इस बार मेला पहलगाम हमले के विरोध में एक अहम निर्णय के साथ शुरू हुआ है। निर्णय के तहत, मुस्लिम समुदाय के लोगों का मेले में प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। हालांकि इस फैसले को लेकर स्थानीय स्तर पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं।
इस बार मेले का विशेष आकर्षण महिला कुश्ती और रस्साकशी प्रतियोगिता होंगी, जिससे महिला भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा। आयोजकों के अनुसार, इन खेलों में ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं की सक्रिय भागीदारी देखने को मिलेगी।
इस शुभ अवसर पर मेला कमेटी के उपप्रधान ईश्वर दास, कैशियर सुरेंद्र लाडू, सुभाष भट्ट, दामन दीक्षित सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
सुरक्षा एवं व्यवस्था के लिए प्रशासन को सूचित किया गया है, और मेले के सफल आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।