कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल मौहल में इंटरनेशनल लैंग्वेज प्रोग्राम शुरू
जिला मुख्यालय कुल्लू के कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल मौहल में अब फस्र्ट क्लास से इंटरनेशनल लैंग्वेज प्रोग्राम (आईपीएल) शुरू किया गया है। स्कूल में इंटरनेशनल लैंग्वेज प्रोग्राम शुरू होने से अब स्कूल के विद्यार्थियों को स्पोकन इंग्लिश और उनका आत्मविश्वास भी विकसित हो रहा है, साथ ही वैश्विक स्तर पर संवाद करने में भी मदद मिलेगी। यह बात कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल मौहल की प्रधानाचार्य रैना वर्मा ने बुधवार को ढालपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि स्कूल में अमेरिका से आए सात शिक्षक छात्रों को मूल्यवान शैक्षणिक कौशल सिखा रहे हैं। यह कार्यक्रम इंटरनेशनल लैंग्वेज प्रोग्राम (आईपीएल) कंपनी द्वारा समन्वित किया गया है, जिसकी शुरुआत जनवरी में हुई थी और इसे स्कूल प्रबंधन के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस समूह की समन्वयक इज़ी कमिंग्स ने बताया कि इन शिक्षकों का चयन साक्षात्कार प्रक्रिया के जरिए किया गया है। इनका मुख्य कार्य विद्यार्थियों की अंग्रेजी भाषा की बोलचाल और लेखन क्षमता को बेहतर बनाना है। उन्होंने बताया कि भाषा कौशल के साथ-साथ छात्रों को सामाजिक कौशल, शिष्टाचार और संवाद के गुर भी सिखाए जा रहे हैं। कमिंग्स ने बताया कि मई के बाद एक और समूह इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाएगा और कुल 10 शिक्षक विद्यार्थियों को शिक्षित करेगा।