देहग्रां में खड़ी गाड़ी ने रोका एचआरटीसी बस का रास्ता
तीसा से सनवाल की ओर जाने वाली सड़क पर जगह-जगह खड़ी गाडिय़ों, रेते के ढेर और मलबे के कारण रविवार को एचआरटीसी की बस को बीच रास्ते से ही बैक गियर में लौटना पड़ा। यह घटना देहग्रां क्षेत्र की है, जहां एक निजी गाड़ी के खड़ी होने के चलते बस को आगे निकलने के लिए रास्ता नहीं मिल पाया। इस कारण निगम की बस को करीब आधा किलोमीटर पीछे लौटकर रास्ता बदलना पड़ा और सवारियों को पैदल ही गंतव्य की ओर बढऩा पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि तीसा से सनवाल जाने वाले मार्ग पर लंबे समय से अव्यवस्था बनी हुई है। कई स्थानों पर सड़क के किनारे रेत और मलबे के ढेर पड़े हैं और कई स्थानों पर निजी वाहन बिना नियम के खड़े कर दिए जाते हैं, जिससे आमजन को दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं। घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क मार्ग को साफ-सुथरा और व्यवस्थित रखा जाए ताकि एचआरटीसी की बसें और अन्य आपातकालीन सेवाएं निर्बाध रूप से संचालित हो सकें। लोगों का कहना है कि यदि शीघ्र कदम न उठाए गए, तो यह समस्या किसी बड़े हादसे का कारण भी बन सकती है।