सांसद इंदु गोस्वामी ने कांगड़ा में हिमालयन सोलर सर्विस कार्यालय का किया शुभारंभ
कांगड़ा में बुधवार को प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत हिमालयन सोलर सर्विस कार्यालय का शुभारंभ किया गया। राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि कांगड़ा के विधायक पवन काजल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी और विधायक पवन काजल का कांगड़ा पहुंचने पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने रिबन काटकर हिमालयन सोलर सर्विस कार्यालय का शुभारंभ किया। राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत लोग अपने घरों में सोलर पैनल लगवाकर बिजली के भारी-भरकम बिलों से राहत पा सकते हैं। सरकार इस योजना के तहत सब्सिडी भी प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्रीन एनर्जी पर्यावरण प्रदूषण से बचाव और बिजली संरक्षण का एक बेहतरीन साधन है।