रिटायर्ड इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव 5 जून का
रिटायर्ड इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन नादौन की बैठक यशपाल साहित्य सदन नादौन में आयोजित की गई। बैठक में पेंशनरों की समस्याओं बारे विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष पीडी शर्मा ने की। बैठक में एसोसिएशन के महासचिव विजय चौधरी, चीफ पैटर्न डीएस मिन्हास, प्रीतम चंद, अमर नाथ मनोहर लाल, अमर नाथ, शांति स्वरूप शर्मा, केहर सिंह, रणजीत सिंह, नानक चंद, विश्म्बर लाल शर्मा, बेली राम जस्वाल, डॉ. कुलदीप गढ़वाल, मंशा राम, रत्तन चंद, शिव कुमार डोगरा, सुरेश रत्न, खुशविंद्र सिंह, सिमरन जीत सिंह आदि लोगों ने भाग लिया। बैठक में नादौन ट्रेजरी में कार्यरत सीनियर सहायक संदीप कुमार व ऊमा शर्मा को अच्छे कार्य व अच्छे व्यवहार के लिए एसोसिएशन द्वारा शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए एसोसिएशन के महासचिव विजय चौधरी ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एसोसिएशन के चुनाव 5 जून को नादौन में होंगे। उन्होंने सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि वे चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें। बैठक में एक अन्य प्रस्ताव में सरकार से 2016 से 2022 तक सभी पेंशनर्स के एरियर, पेंशनर्स का अर्नलीव, कम्यूटेशन ग्रेच्युटी तथा नए वेतनमान का एरियर तथा पेंशनर्स के चिकित्सा बिलों का भुगतान शीघ्र किए जाने का आग्रह किया गया है।