एम्स के पास पलटा ट्रक, लगा लंबा जाम
बिलासपुर जिले के कोठीपुरा क्षेत्र में सोमवार सुबह एम्स के समीप एक ट्रक के पलटने से बड़ा सड़क हादसा हो गया। इसके चलते दोनों ओर से यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया और सड़क के दोनों तरफ लगभग तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इस दौरान मरीजों, स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्रों, सरकारी विभागों के कर्मचारियों और आम यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार दाड़लाघाट से किरतपुर की ओर जा रहा एक ट्रक जैसे ही एम्स बिलासपुर से दो किलोमीटर पीछे पहुंचा, अचानक उसका ब्रेक फेल हो गया। चालक ने ट्रक को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन तेज रफ्तार के चलते वह सामने से आ रहे एक अन्य ट्रक (एचपी 11 सी 7399) से टकरा गया और बीच सड़क पर पलट गया। गनीमत यह रही कि हादसे में दोनों ट्रकों के चालक सुरक्षित रहे। घटना सुबह करीब आठ बजे की है। व्यस्त समय में हुए इस हादसे के कारण एम्स अस्पताल की ओर जाने वाले मरीजों के साथ-साथ रोजमर्रा के यात्रियों को भी कई घंटों तक रास्ते में फंसे रहना पड़ा। कई मरीजों को एंबुलेंस से उतरकर स्ट्रेचर और व्हीलचेयर के सहारे अस्पताल पहुंचाना पड़ा। वहीं, स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्र भी बसों से उतरकर पैदल ही अपनी मंजिल की ओर बढ़ते नजर आए। सरकारी कार्यालयों के कई कर्मचारी भी समय पर कार्यालय नहीं पहुंच सके। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। भारी जाम को देखते हुए तुरंत क्रेन मंगवाई गई और पलटे हुए ट्रक को हटाने का अभियान शुरू किया गया। पुलिस को मार्ग पूरी तरह से खुलवाने में करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, जिसके बाद यातायात धीरे-धीरे सामान्य हो सका। वहीं, डीएसपी मदन धीमान ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि दाड़लाघाट से किरतपुर की ओर जा रहे ट्रक का अचानक ब्रेक फेल हो गया था, जिसके कारण यह दुर्घटना पेश आई। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में दोनों चालक सुरक्षित हैं और मार्ग को बहाल करने के लिए पुलिस ने लगातार पांच घंटे तक प्रयास किए। डीएसपी ने आम जनता से संयम बनाए रखने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी की है। प्रारंभिक जांच में ट्रक की तकनीकी खराबी को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। पुलिस ने दोनों ट्रकों को कब्जे में लेकर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।