आतंक के विरुद्ध विश्व हिंदू परिषद की रोष रैली आज
विश्व हिंदू परिषद ने हाल ही में श्रीनगर के पहलगाम में उग्रवादियों द्वारा हिंदू पर्यटकों की पहचान कर उन्हें बेरहमी से गोली मारने की घटना की तीव्र निंदा करते हुए इसे 'मानवता को शर्मसार करने वाला कृत्य' बताया है। परिषद के अनुसार, लगभग 30 निर्दोष हिंदू पर्यटकों की धर्म पूछकर और कपड़े उतरवाकर हत्या किया जाना सभ्य समाज पर सीधा हमला है। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष डॉ. केशव वर्मा ने इस आतंकी हमले को 'पाशविक, अमानवीय और इस्लामिक कट्टरता की चरम अभिव्यक्ति' करार देते हुए कहा कि ऐसे कृत्यों को अब चुपचाप सहना भारतीय संस्कृति और आत्मसम्मान दोनों के खिलाफ है। इस गंभीर पृष्ठभूमि में 24 अप्रैल को संपूर्ण प्रदेश में 'इस्लामिक आतंकवाद' के खिलाफ एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। परिषद ने बताया कि यह आक्रोश रैली न केवल शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि होगी, बल्कि जिहादी मानसिकता के विरुद्ध समाज की एकजुट चेतना का परिचायक भी बनेगी। चंबा जिला मुख्यालय में सुबह 10 बजे से यह रोष रैली शुरू होगी, जिसमें सभी नागरिकों, विशेष रूप से हिंदू समाज से भारी संख्या में भाग लेने की अपील की गई है।