समलेट पंचायत के बाशिंदों को नहीं मिल रहा पानी
कांगडा जिले के जलशक्ति विभाग उपमंडल फतेहपुर की समलेट पंचायत के लोगों ने वीरवार को जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय में पहुंचकर पानी की समस्या को लेकर अपनी समस्या के बारे में अवगत करवाया। लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें पीने का पानी नहीं मिल रहा है, जबकि लंबे समय से इस इलाके में पानी की सप्लाई ठीक ढंग से नहीं हो रही है। समलेट पंचायत प्रधान प्रवीण राणा अध्यक्षता में लोग कार्यालय पंहुचे हुए थे। इस मौके पर लोगों ने पानी की सप्लाई न मिले पर अपना विरोध अधिकारियों के सामने रखते हुए विभाग से पानी की समस्या का शीघ्र समाधान करने की अपील की। जल शक्ति विभाग उपमंडल फतेहपुर के सहायक अभियन्ता अभिलाष सनौरियां का कहना है कि दिन-प्रतिदिन पानी का स्तर कम हो रहा है। समलेट में बने चेकडेम की मरम्मत के चलते चार पांच दिन तक विभिन्न गांवों में पेयजल आपूर्ति बाधित रखी गई थी। उन्होंने बताया कि उक्त चेकडैम के जरिए पानी फिल्टर कर करीब दस गांवों को सप्लाई दी जाती है। चेकडैम में हो रही लीकेज कारण पानी ठहर नहीं रहा था, जिसके चलते उसकी मरम्मत बहुत जरूरी थी। मरम्मत के चलते समलेट पंचायत के कराटू, दीनी, जैट, समलेट, बरतियाल, कुंम, तनाडा, कोठी व साथ लगते कुछ गांवों की पानी की आपूर्ति बाधित रखी थी। इस समस्या के बारे में नोटिस आदि के माध्यम से लोगों से सहयोग की अपील की थी, जिसकारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। उन्होंने बताया कि वीरवार से लोगों को पानी की सप्लाई सुचारु रूप से शुरु कर दी गई है।